Latest News

हेलमेट की अनिवार्यता ओर जागरूकता के लिए नगर मे निकाली मोटरसाइकिल रैली, लोगो को स्वंय जागरूक होने का दिया संदेश

प्रदीप जैन October 18, 2022, 2:50 pm Technology

सिंगोली। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिंगोली थाना प्रभारी द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता एवं जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 18 अक्टूबर मंगलवार को नगर मे भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाल कर हेलमेट की अनिवार्यता के लिए लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

वाहन रैली के शुभारंभ से पहले एसडीओपी रामतिलक मालवीय तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी थाना प्रभारी आर सी दांगी नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड ने नगर प्रेस क्लब के पत्रकार साथियो को सशुल्क हेलमेट उपलब्ध कराए तथा उसके पश्चात रैली को हरी झण्डी दिखा कर थान परिसर से रवाना किया।

वाहन रेली पायलेट वाहन के मार्गदर्शन मे वार्ड क्रमांक एक ओर दो मे मे होते हुए पेट्रोल पंप चोराहा, तिलस्वां चोराहा, पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद बाजार, बापु बाजार, जैन मंदिर, चौधरी मोहल्ला, अहिंसापथ, खटीक मोहल्ला, अस्पताल रोड, नया बस स्टैंड होते हुए पुनः थाना परिसर पर पहुंची।

जहां सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन मे सीट बेल्ट का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। वाहन रैली मे प्रशासनिक अधिकारीगण शिक्षण संस्थाओ के प्रमुख पत्रकार साथी सहित नगर के व्यापारी ओर गणमान्य लोगो ने भाग लेकर नगर मे हेलमेट की अनिवार्ययता का संदेश आमजन मे देने का प्रयास किया।

इस अवसर पर एसडीपीओ रामतिलक मालवीय तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी थाना प्रभारी आर सी दांगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वंय को जागरूक होकर अपनी तथा अपनो की सुरक्षा के लिए हेलमेट ओर सीट बेल्ट के उपयोग करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने किया।

Related Post