Latest News

हेलमेट अभियान को लेकर सिंगोली के संस्था प्रमुखो की बैठक संपन्न

प्रदीप जैन October 15, 2022, 8:24 am Technology

सिंगोली। म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल व माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार जिला नीमच में सूरज कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक, सुंदर सिंह कनेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रामतिलक मालवीय एसडीओपी जावद के मार्गदर्शन में हेलमेट अभियान के अंतर्गत मोटरसायकल पर सवारी करते समय कार्यालयों में आने-जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी व आमजनों में जन-जागरूकता के लिए थाना परिसर में थाना प्रभारी आर सी दांगी के नेतृत्व में शासकीय, अर्ध-शासकीय और निजी कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों की मीटिंग ली गई जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के पत्र दिनांक 01 अक्टूबर 2022 की मंशाअनुसार अक्षरशः पालन कराने हेतु रणनीति बनाई। सभी उपस्थित कार्यालय प्रमुखों को लिखित में निर्देश भी जारी किए गए कि कार्यालय के बाहर और परिसर में फ्लेक्स लगाए, कार्यालय, स्कूल-कालेजों में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं, परिवारजनों तथा अन्य लोगों को हेलमेट पहनने हेतु अनिवार्य करे, स्टाफ को प्रशिक्षण देवे। दिनांक 18.10.2022 को 11ः00 बजे सहकर्मियों, जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों, व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, धार्मिक संगठनों के नेताओं, बैंकर्स, पत्रकारगणों, छात्र-छात्राओं के साथ सिंगोली थाने से सम्पूर्ण कस्बा सिंगोली में हेलमेट वाहन रेली आयोजित कर आम जनमानस को जागरूकता का सन्देश दिया जायेगा। उक्त बैठक में तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, शास.कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य राजेंद्र जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्राचार्य, संस्कार विद्या निकेतन प्राचार्य, इंदिरा पब्लिक स्कूल प्राचार्य, जिनेंद्र स्कूल प्राचार्य, वीर संस्कार अकैडमी प्राचार्य, आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल प्राचार्य, न्यू लुक अकैडमी हाई सेकेण्ड्री स्कूल प्राचार्य, डिवाइन पब्लिक स्कूल प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्राचार्य, सीएम राइज हायर सेकेण्ड्री प्राचार्या, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य, एसबीआई बैंक मैनेजर, जिला सहकारी बैंक मैनेजर, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मैनेजर, सब इंस्पेक्टर एसएस चुंडावत, सहायक उपनिरीक्षक शिवराज सिंह खींची आदि उपस्थित रहे। थाना प्रभारी आरसी दांगी द्वारा मोटरसाइकिल पर सवारी करते समय हरसंभव हेलमेट पहनने की अपील की है साथ ही दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को 11ः00 बजे वाहन रैली में शामिल होने के लिए हेलमेट पहने व मोटरसाइकिल लेकर थाना परिसर सिंगोंली में अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया है।

Related Post