Latest News

पेंशन महाकुंभ में शामिल होगा आज़ाद अध्यापक संघ

मंगल गोस्वामी October 14, 2022, 1:09 pm Technology

मनासा। महैश्वर जिला खरगोन में होने वाले पुरानी पेंशन महाकुंभ की तैयारियाँ अपने अंतिम पढा़व पर हैं। उक्त आयोजन में आज़ाद अध्यापक संघ जिला नीमच से भी पेंशन विहीन साथी शामिल होकर अपनी हक की आवाज बुलन्द करेंगे। उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए आज़ाद अध्यापक संघ जिला नीमच से प्रांतीय उपाध्यक्ष समरथगिर गोस्वामी ने बताया कि सभी तैयारियां लागभग पूरी हो गई है। साथ ही इस आयोजन में लगभग अठारह संघों के अध्यक्ष ऐक साथ एक मंच पर मौजूद होकर अपनी आवाज बुलन्द करेंगे नीमच जिले से राकेश पाटीदार विनोद राठौर लक्ष्मीनारायण मेघवाल नागेश जोशी राकेश रत्नावत अर्जुन पाटीदार नंदकिशोर शर्मा कैलाश रावत जयसिंह गौड़ आदी कई साथी शामिल होंगे इतने बडे़ आयोजन की सबसे बडी़ विशेषता यह हैं कि ईस कार्यक्रम का संपूर्ण खर्च खरगोन जिले मे पदस्थ कर्मचारीगण वहन कर रहैं हैं। अपने स्तर से छोटे -बडे़ आर्थिक सहयोग/शारीरिक सहयोग/मानसिक सहयोग देकर प्रदेश स्तर के कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन बहाली हैतू एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहैं हैं ईस कार्य हैतू खरगोन जिले के समस्त कर्मचारी मित्रों को साधुवाद ।अब जिम्मेदारी प्रदेश के कर्मचारियों की हैंईस महाकुंभ कार्यक्रम के लिये अब हमे हमारी जिम्मैदारी निभाने का वक्त हैं जितना अधिक हो सके हमे उक्त कार्यक्रम में अपनी शत् प्रतिशत उपस्थिति देकर हमें अपनी आवाज बुलंद करना होगी । ताकि प्रदेश सरकार तक संख्यात्मक रुप से यह सूचना हो पाये की प्रदेश का कर्मचारी वर्ग सरकार द्वारा किये जा रहैं दौय्यम शोषण के विरुद्ध एकजूट होकर खडे़ होने का साहस रखता हैं । साथियों आज म प्र के कौने कौने से पेंशन पीड़ित यहाँ पहुँच रहे हैं । क्योंकि 16 अक्टूबर का कार्यक्रम एकता का बहुत बडा़ मंच बनने जा रहा हैं कहीं एसा न हो की हम सोशल मिडीया पर बडी़ बडी़ डिंगे हाक कर अपनी जिम्मैदारी की ईतिश्री कर लेअब और इंतजार नही*- यदि ईस अवसर पर भी हम घर पर बेठकर पुरानी पेंशन पाने का इंतजार करेगें तो बिल्कुल लम्बा इंतजार करते रहिये और एकल प्रयासो के चंदा प्रतिनिधि के चंगुलो मे फंसे रहीयें । ताकि वो सरकारो से मिलकर अपनी ढफली बजाते रहैगें और आपका शोषण करते रहैगें ।

Related Post