Latest News

हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ, तथा सायबर फ्राॅड से सावधान रहने के लिए सिंगोली में चला जागरूकता अभियान

प्रदीप जैन October 13, 2022, 8:51 pm Technology

सिंगोली। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान, हेलमेट लगाओ एँव सायबर फ्रॉड सावधानी बरतने को लेकर आज सिंगोली थाना प्रभारी आर सी दांगी व टीम ने हेलमेट चेकिंग अभियान में 45 वाहन चालकों एवं पीछे बैठे लोंगो को समझाइश तथा 8 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हिकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 2500 रुपये का शमन शुल्क लगाया। वही दूसरी ओर शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में छात्र छात्राओं को साइबर फ्रॉड, नशे के नुकसान व उसके विरुद्ध जागरूकता, यातायात नियमो का पालन व मोटरसाइकिल पर चलते वक्त हेलमेट पहनने के लिए जागरूक व प्रेरित किया और शपथ दिलाई गई। इस मौक़े पर कॉलेज प्राचार्या श्रीमती सोनिया गोसर और अन्य प्राध्यापकगण, बीट प्रभारी सउनि शिवराज सिंह, रुघनाथ सिंह, आर. प्रह्लाद, आर. नानक चंद भी मौजूद रहे।

Related Post