Latest News

किसानों की समस्याओं को लेकर धाकड़ ने दिया मनासा एसडीएम एवं विधायक को ज्ञापन

सुनील सोलंकी October 13, 2022, 8:14 pm Technology

कंजार्डा। पठार के गूगल कुआं के आसपास किसानों को कृषि भूमि से वन विभाग के अधिकारियों द्वारा छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।

जिसको लेकर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील धाकड़ के नेतृत्व में मनासा एसडीएम पवन बारिया एवं विधायक मारू को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि किसानों की भूमि गूगल कुआं में स्थित है। जहां पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की जमीन को छोड़ने को लेकर परेशान किया जा रहा है।

जबकि राजस्व विभाग ने 1961 में किसानों को पट्टे वितरण किए थे। लगभग 80 किसानों के पास जमीन के पट्टे बने हुए हैं। उक्त जमीन पर किसानों कि लगभग 35 हेक्टर जमीन है। और 70 साल से किसानों का कब्जा चला आ रहा है। उक्त भूमि पर किसान खेती कर रहे हैं और किसानों ने जमीन पर ट्यूबवेल खनन करवा रखा है। सिंचाई हेतु बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन भी दिए गए हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कंजार्डा के सरपंच भूरालाल मालवीय एवं कई किसान बंधु उपस्थित थे।

इनका कहना :-

यह विषय मेरे संज्ञान में आया है मैं वन विभाग के अधिकारियों से बात करूंगा।

-एसडीएम पवन बारिया

किसानों द्वारा मुझे अवगत कराया गया है मैं निश्चित ही वनमंत्री एवं मुख्यमंत्री से चर्चा करूगा।

-विधायक मारू

मनासा किसी भी हाल में किसानों को जमीन से बेदखल नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे। किसानों के लिए सदैव आपका सेवक मैदान में

-सुनील धाकड़ जनपद  सदस्य प्रतिनिधि मनासा।

Related Post