Latest News

15 दिवसीय हेलमेट अभियान के तहत कार्यवाही, 153 चालान बनाकर 45250 का शमन शुल्क वसूला

Neemuch Headlines October 13, 2022, 9:29 am Technology

नीमच। 15 दिवसीय दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेंट धारण न करने वालो वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक 12.10.22 को एसपी नीमच के निर्देशन में जिले में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने के संदर्भ हेलमेट अभियान का जिला में प्रचार प्रसार किया गया। जिसके अंतर्गत अति. पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा थाना रतनगढ के बस स्टैण्ड, जाट के गोल डुंगरी चैराहा, चौकी की डीकेन के सामने, चौकी सरवानिया महाराज के सामने आमजनों को हेलमेट संबंधी जानकारी दी गई व इंटरसेप्टर वाहन पर लगे कैमरे से तेजगति से चलने वाले वाहनो पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई व वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशा नही करने के संबंध में समझाईश दी गई तथा शहर में आटो पार्ट्स के दुकानदारो एवं मोटरसायकल मेकेनिक को भी उनके दुकानों पर जाकर हेलमेट संबंधी जानकारी दी गई की आपकी दुकान पर कोई भी ग्राहक आता है तो उसे हेलमेट धारण करने के संबंध में बताये। हेलमेट धारण करने संबंधी पेम्पलेट वितरित किये गये। जिला नीमच में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण नही करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 125 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 31250/-रूपये वसूल किया गया तथा अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 28 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 14000 रूपये वसूल किये गये। इस प्रकार कुल 153 चालान बनाये जाकर 45250 /- रूपये वसूल किये गये।

Related Post