Latest News

शासकीय आर वी कॉलेज मनासा में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ तीन दिवसीय युवा उत्सव हुआ प्रारंभ

मंगल गोस्वामी October 10, 2022, 7:56 pm Technology

मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में तीन दिवसीय युवा उत्सव की शुरुआत हुई। जिसमें प्रथम दिन एकल समूह गायन ,एकल समूह नृत्य एवं ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल धाकड़ ,डॉ.अनिल जैन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा एकल एवं समूह गायन एकल एवं समूह नृत्य ,ड्रामा प्रतियोगिताओं में अपनी अपनी प्रस्तुति दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम. एल धाकड़ ने स्वयंसेवकों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवक विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छी तैयारी करें और आगे अपने माता पिता एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल धाकड़ डॉ.अनिल जैन एवं निर्णायक के रूप में प्रो. मुकेश मालवीय, सुमित मेडा, सुशील मेइडा, आमोद शर्मा ,देवीलाल सुथार ,प्रो. स्मिता रावत ,आशा पटेल , प्रेरणा शर्मा ,मधु कुशवाह प्रो. जितेंद्र अरोलिया आदि महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने किया एवं आभार मुकेश मालवीय ने किया।

Related Post