Latest News

शरदोत्सव के अवसर पर भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन

विनोद पोरवाल October 10, 2022, 6:54 pm Technology

कुकड़ेश्वर। सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के पांच दिवसीय शरदोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या का आयोजन केशु बाब जी के पावन पर्व पर हुआ उक्त कार्यक्रम में मनासा के पूर्व विधायक काबीना मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा, भाजपा प्रदेश सदस्य व पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, समाज अध्यक्ष रामबाबू बुंदिवाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल आदि के आतिथ्य में विनोद राठौड़ एंड पार्टी की भव्य भजन संध्या में पहुंच कर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया उक्त अवसर पर समाज जनों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अतिथियों ने तमोली समाज के आराध्य देव श्री केशु बाब जी की पूजा अर्चना व महा आरती की कार्यक्रम में कई नेता,समाज सेवी यो ने भी पहुंचकर समाज का गौरव बढ़ाया भजन संध्या तमोली मंदिर चौक पर रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ हुई जो देर रात तक चली एक से एक जानदार भजनों की प्रस्तुति पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं,माता, बहनों ने भजनों का लुफ्त लिया कार्यक्रम का संचालन रिंकु भानपीया ने किया आभार नव युवक समाज अध्यक्ष भेरुलाल रोदवाल ने माना ।

Related Post