Latest News

बारिश से किसानो की हुई फसल नुकसानी में जल्द मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मंगल गोस्वामी October 10, 2022, 5:24 pm Technology

मनासा। तीन दिनो से लगातार हुई बैमोसम बारीश से मनासा विधानसभा क्षेत्र के किसानो की सोयाबीन आदि अन्य फसल खेतो मे खराब होकर सड चुकी व सोयाबीन अकुरीत हो गई। जिसको लेकर जिला पंचायत वार्ड क्र 07 के प्रतिनिधि युवा नेता मनीष पोरवाल के नेतृत्व मे मनासा कृषि उपजमंडी नीमच नाके से सेकडो किसानो के साथ मनासा एसडीएम कार्यालय पवन बारीया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।

ज्ञापन मे बताया कि बिना सर्वे के मनासा विधान सभा क्षेत्र के किसानो तत्काल मुआवजा राशी दी जाये। ज्ञापन का वाचन जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर ने किया दिनेश राठोर ने एसडीएम को जानकारी देते बताया कि सन 2019 को तत्काल समय मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार ऐसी ही आपदा क्षैत्र मे हुई थी। बिना सर्वे के किसानो को मुआवजा राशी दी गई थी। उपस्थित सभी किसानो का आभार मनीष पोरवाल ने किया।

Related Post