Latest News

कुकड़ेश्वर में समता संस्कार पाठ्यक्रम की परिक्षा दी बच्चों ने

विनोद पोरवाल October 10, 2022, 9:32 am Technology

कुकडेश्वर। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ द्वारा समता संस्कार पाठशाला का संचालन देश भर के जैन श्री संघों में संचालित की जा रही आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी मा. सा. उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि के आर्शीवाद से साधुमार्गी जैन संघ उक्त आयोजन को संचालित कर घर-घर जैन संस्कार देने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में समता संस्कार पाठशाला की राष्ट्रीय संयोजिका श्री पूजा शाह के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में पाठशालाओं का संचालन सही ढंग से हो रहा है इसी क्रम में समता संस्कार पाठ्यक्रम की परीक्षा 9 अक्टूबर को कुकडेश्वर के स्थानक भवन एवं रामपुरा स्थानक भवन में हुई उक्त अवसर पर परीक्षा प्रभारी राष्ट्रीय मालवांचल कार्यसमिति सदस्य मनोज खाबिया, महत्तम महोत्सव शाखा प्रभारी प्रकाश एस जैन, समता युवा संघ अध्यक्ष शैलेंद्र जोधावत, पाठशाला संचालिका प्रियंका खाबिया ने बच्चों के साथ नमस्कार महामंत्र, समता शाखा लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर बच्चों को परीक्षा पेपर वितरित किए एवं परीक्षा ली बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए पुरस्कार की घोषणा भी की।

Related Post