Latest News

देर रात तक जमा कवि सम्मेलन हास्य- व्यंग्य, वीररस और श्रृंगार की कविताओ मे नहाए श्रौता

प्रदीप जैन October 10, 2022, 9:30 am Technology

सिंगोली। स्थानीय नगर परिषद एवं मेला कमेटी के सानिध्य मे चल रहे 13 दिवसीय दशहरा महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के पावन अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शनिवार रात स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण मे सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन की शुरुआत मां शारदा की पुजन के साथ हुई। कार्यक्रम मे अथिति के रूप मे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड, वरिष्ठ नेता लादुलाल पालीवाल, निर्मल जैन, मंडल महामंत्री पारस जैन, सासंद प्रतिनिधी निशांत जोशी, रतनगढ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी, समाज सेवी प्रशान्त मलिक, दिनेश जोशी, सुनिल जैन बौराव, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड,सहित सभी पार्षद गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने की तो मेला कमेटी अध्यक्ष सुनील सोनी एवं नगर परिषद कर्मियो ने सभी अथितियो एवं आगन्तुक कवियो का स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत अभिनंदन के बाद कविताओ का जो दौर शुरू हुआ वो देर रात तक चला कवि सम्मेलन मे मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय मंच संचालक राव अजातशत्रु ने किया ओर कविता की यात्रा एकता आर्य अलिगढ़ की सरस्वति वंदना से शुरू होकर शैलेन्द्र शेलु प्रतापगढ़, प्रवीण आत्रे, रतलाम,एकता आर्य अलीगढ, मुन्ना बेटरी मंदसौर, गौरव चौहान इटावा, धीरू शर्मा मांडू, गिरिराज गंभीर सिंगोली, से होते हुए संचालक राव अजात शत्रु तक चली सभी कवियो ने अपने-अपने फन मे श्रोताओ को सरोबार किया। कवि सम्मेलन मे हास्य व्यंग्य, वीररस और श्रृंगार की जबरदस्त बरसात हुई और इस बरसात मे श्रोता भी जमकर नहाए सभी कवियो ने जमकर अपना अपना काम किया पर मुन्ना बेटरी मन्दसौर ने अपनी हास्य व्यंग्य की कविताओ से उपस्थित लोगो की जमकर दाद बटौरी वही इटावा से आये वीररस के कवि गौरव चौहान ने पुरे वातावरण को ही बदलते हुए राष्ट्र भक्तिमय बना दिया तो एकता आर्य के मिठे गीतो ने भी भरपुर आनंद दिया स्थानीय कवि गिरिराज गंभीर ने भी अपनी पारी जमकर खेली तो मंच संचालक राव अजात शत्रु भी कहा पिछे रहने वाले थे उन्होने भी श्रोताओ की खुब दाद बटोरी कुल मिलाकर खराब मौसम मे आयोजित कवि सम्मेलन ने नगर मे खुशनुमा माहौल बना दिया कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्र गान करके कवि सम्मेलन का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राचार्य राजेंद्र जोशी का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Post