Latest News

शरद पूर्णिमा की चांदनी मे किया गया औषधीय खीर का वितरण

प्रदीप जैन October 10, 2022, 9:26 am Technology

सिंगोली। पत्रकार स्व. राजेंद्र रणावत की पावन स्मृति में शरद पूर्णिमा के अवसर पर नवकार औषधालय सिंगोली द्वारा रविवार को शनि मंदिर पर औषधीय खीर का निःशुल्क वितरण किया गया। आयुर्वेद मतानुसार शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की चाँदनी से संस्कारित औषधीय खीर का सेवन करने से विभिन्न रोगों के उपचार में सहायता मिलती है और शरीर निरोग होकर ऊर्जावान बना रहता है। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे आयुर्वेद के अधिष्ठाता भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना एवं हवन से किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम बैरागी, सुरेश बैरागी, नंदकिशोर राठौर लाम्बाखोह, जगदीश गौतम रेसूंदा, वैभव पितलिया, सुंदर लाल मेहता, रोशनलाल मेहता आदि ने हवन में भाग लिया। रात्रि 12.30 बजे औषधीय खीर का सेवन सैकड़ों लोगों ने करते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामना की। औषधीय गुणों से भरपूर इस विशेष खीर का सेवन करने के लिए सिंगोली सहित नीमच, मनासा और राजस्थान के बिजोलिया, बूंदी, डाबी, कोटा आदि स्थानों से लोग आए। नवकार औषधालय द्वारा वर्षभर इस प्रकार के शिविर का आयोजन करके जनमानस में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है।

Related Post