नेहरू युवा केन्द्र द्वारा क्लीन इंडिया अभियान 2.0 के तहत श्रमदान कर दिया स्वच्छ्ता का सन्देश

प्रदीप जैन October 8, 2022, 6:24 pm Technology

सिंगोली। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) नीमच जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में शुक्रवार को एनवाईवी राकेश जोशी द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले क्लीन इंडिया 2.0 मासिक अभियान के तहत उपस्थित सभी लोगो को सप्ताह में 2 घण्टे व वर्ष में 100 घण्टे श्रमदान का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल चारण जी, सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल धाकड़ जी, रतनगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जसवंत बंजारा जी, सिंगोली नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जैन जी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

एनवाईवी राकेश जोशी ने बताया की इस अभियान के तहत पुरे माह 31 अक्टूबर तक युवा मण्डल के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छ्ता श्रमदान किया जाएगा ताकि युवा मण्डल अपने क्षेत्र को पॉलीथिन से मुक्त करें। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए जावद ब्लाक के अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्लीन इंडिया अभियान को जन सहभागिता से जन आंदोलन बनाया जाएगा।

Related Post