Latest News

हिंदी मीडियम में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सुविधा देने वाला मप्र बना पहला राज्य

Neemuch Headlines October 8, 2022, 6:19 pm Technology

नीमच। प्रदेश में 16 अक्टूबर से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में उपलब्ध कराने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। मप्र देश भर में यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सुविधा का विशेष महत्व इसलिए है कि हमारे मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अंग्रेजी की दास्तां से मुक्त होकर अपनी मातृ भाषा में शिक्षा प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे से देश के गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। जिसका लाईव प्रसारण किया जाएगा। एनआईसी नीमच में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ,अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस एस कनेश एवम् अन्य जिला आधिकारी उपस्थित थे।

Related Post