Latest News

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा किसानों का त्योहार, मायूस किसानो के चेहरे पर आई चिंता की लकीरे

मंगल गोस्वामी October 8, 2022, 9:29 am Technology

मनासा। बेमौसम बारिश ने किसानों के मुंह से निवाला छीन लिया। नीमच जिले के मनासा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक आई तेज़ बारिश के कारण सोयाबीन की फसल मैं भारी क्षति हुई है। वही खेतो में सोयाबीन की फसले तैरती हुई देखकर किसानों चेहरे पर साफ तौर से मायूसी देखी जा सकती है। विगत तीन-चार माह के अंतराल बाद आने वाली फसल मैं भारी नुकसान होने के कारण लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई। मनासा तहसील के अधिकांश ग्रामीण अंचलों में कल दोपहर में आई अचानक बारीश के कारण किसान अपनी फसल को सही तरीके से संभाल भी नही पाऐ ऐसे में कटी हुई एवं मजदूरों द्वारा निकाली गई फसल सभी चौपट हो गई। इस कारण से किसानों का मुंह में आने वाला निवाला ही छिन गया। आने वाले त्योहारो में किसानो ने कई सपने संजोये थे और इस फसल के आने से किसान अपने कई कार्यो को पूर्ण करने के साथ साथ बाजार का कर्ज चुकाने की भी तैयारी करके बेठे थे। ऐसे में अब नीमच हेडलाइंस के माध्यम से किसानों ने शासन से मांग की है कि उचित मुआवजा की व्यवस्था की जाए ताकि बेबस एवं लाचार किसानो के चेहरे फिर से खिल सके।

Related Post