Latest News

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के सभी जिलो में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

संजय शर्मा October 8, 2022, 9:23 am Technology

नीमच। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पं. अतुल मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष एस एस रजक संरक्षक एल एन कैलाशिया के नेतृत्व में पुरे प्रदेश के साथ जिला शाखा नीमच में भी अनिल गोयल प्रांतीय सचिव के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष शम्भूलाल बगाडा़ बालकृष्ण मीणा जिला उपाध्यक्ष जिला सचिव देवराज मेघवाल , गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ राज शर्मा अध्यक्ष तहसील शाखा मनासा अशोक पिछोलिया जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, गजेंद्र सिंह पंवार जिला अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ कैदार पुरोहित अध्यक्ष बी एल मालवीय पशुचिकित्सक जिला अध्यक्ष, श्रीमती भावना वासनिक आचार्य बाबूलाल जैन पेंशनर दुर्गा लाल चंदेल कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की प्रमुख मांगों का निराकरण करवाने के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा गया। प्रमुख मांगे, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, समयमान वेतनमान, पदोन्नति, ग्रेड पे मे सुधार, अर्जित अवकाश के 300 दिवस का नगदी करण किया जावे, संविदा कार्मिको को नियमित किया जावे, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जावे, समस्त विभागों के छंटनी किये गए कर्मचारियों को बहाल किया जावे, महगांई भत्ते के 18 महिने का एरियर भुगतान किया जावे, अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया को सरलीकरण किया जावे, लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति तत्काल दुर की जावे, तथा सी पी सी टी परीक्षा प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त की जावे अधिवार्षिकी आयु 25 वर्ष की जावे, सातवें वेतनमान के आधार पर मकान भाडा़ एवं वाहन भत्ता दिया जावे, गुरुजियो को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ ता दी जावे, केन्द्र के समान चिकित्सा भत्ता दिया जावे, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को केन्द्र के समान महगाई भत्ता दिया जावे, नव नियुक्ति के कर्मचारियों को दो वर्ष की परिविक्षा अवधि समाप्त होने पर पुर्व की तरह वेतन वृद्धि दी जावे, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति नही दी जावे, म प्र पुलिस आरक्षक को आरक्षक जी डी में संविलियन की जी ओ पी प्रकिया पुनः प्रारंभ की जावे, कर्मचारियों की सेवा निवृत्त की आयु सीमा नहीं बढाई जावे, पंचायत सचिवों को एवं सहायक सचिवों को नियमित कर सातवें वेतन मान का लाभ दिया जावे, अर्जित अवकाश की नगदी करण की पात्रता एक वर्ष में 15 दिवस तथा 2वर्ष में 30 दिवस के मान से गणना की जावे, आदि मांगों का निराकरण तत्काल किया जाने की कृपा करें ज्ञापन का वाचन अशोक पिछोलिया द्वारा तथाआभार अनिल गोयल प्रांतीय सचिव द्वारा किया गया।

Related Post