Latest News

हेलमेट अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस ने 212 चालान बनाकर 60500 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया

Neemuch Headlines October 8, 2022, 9:22 am Technology

नीमच। जिले में दिनांक 06/10/2022 से 20/10/2022 तक 15 दिवसीय दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेंट धारण न करने वालो वाहन चालको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले में सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है। जिसमें शहर के 24 पेट्रोल पंपों पर हेलमेट संबंधी फ्लेग्स लगाये गये व पेम्पलेट वितरीत किये गये व शहर में टैगोर मार्ग यातायात थाने के सामने आमजनो को हेलमेट संबंधी पीए सिस्टम से यातायात नियमों एवं हेलमेट धारण करने के संबंध में जानकारी दी गई। श्लोगन लिखे लगभग 175 पेम्पलेट वितरीत किये गये। इसके बाद में नयागांव टोल बेरियर पर टोल की लेनो पर हेलमेट संबंधी फ्लेग्स लगाये गये व दो पहिया लेन पर आमजनों पर को हेलमेट संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण नही करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कुल 186 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 46500/- रूपये वसूल किया गया तथा अन्य वाहन चालको के विरुद्ध कुल 26 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 14000 रूपये वसूल किये गये। इस प्रकार कुल 212 चालान बनाये जाकर 60500/- रूपये वसूल किये गये।

Related Post