Latest News

दशहरा महोत्सव मे शिक्षण संस्थानो ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति

प्रदीप जैन October 7, 2022, 9:41 am Technology

 

प्रतिभाओ को निखारने के लिए ऐसे आयोजन ही सार्थक है-

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन सिंगोली। स्थानीय नगर परिषद एवं मेला कमेटी के तत्वाधान मे चल रहे 13 दिवसीय दशहरा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 6 अक्टूबर को रात्री मे नगर की सभी शिक्षण संस्थाओ के बच्चो द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत अथितियो के द्वारा मां शारदा की पुजन के साथ हुई।

कार्यक्रम मे अथिति के रूप मे व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नागोरी, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, समाजसेवी फुलकुमार मलिक, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, सांसद प्रतिनिधी निशांत जोशी, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष निलेश साकुण्या, भाजयुमो जिला मंत्री राकेश जोशी, विशाल जैन झांतला, धीरेन्द्र सिंह, नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागोरी, सहित सभी शिक्षण संस्था प्रधान एवं पार्षदगण उपस्थित थे। मेला कमेटी द्वारा सभी अथितियो का स्वागत अभिनंदन किया गया सभी शिक्षण संस्थाओ द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की क्षैत्र की प्रतिभाओ को निखारने के लिए ऐसे आयोजन ही सार्थक है जिनमे प्रतिभाओ को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अवसर मिलता है। कार्यक्रम मे व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नागोरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम मे भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी शिक्षण संस्थाओ को पारितोषिक देते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने किया तथा आभार मेला कमेटी अध्यक्ष सुनील सोनी ने प्रकट किया।

पुलिस प्रशासन ने साइबर सेल द्वारा ठगी का क्लिप दिखाकर लोगो को किया जागरूक :-

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आजकल हो रही साइबर सेल ठगी का विडियो क्लिप दिखाकर लोगो को समझाइश देते हुए जागरूक रहने का संदेश दिया थाना प्रभारी आर सी दांगी ने बोलते हुए बताया की इस तरह की किसी भी ठगी के बारे आप लोग पुलिस को तुरंत सुचित करे ताकी हम आप लोगो की सहयता कर सके।

Related Post