Latest News

सिंगोली पुलिस ने तिलस्वाँ चोराहा पर हेलमेट धारको को दिये गुलाब के फूल व पहनायी माला, उलंघनकर्ताओ के विरूद्ध हुई चालानी कार्यवाही

प्रदीप जैन October 6, 2022, 8:49 pm Technology

सिंगोली। थाना प्रभारी सिंगोली रमेशचन्द्र दाँगी के नेतृत्व में टीम सिंगोली द्वारा तिलस्वाँ चैराहा सिंगोली पर तहसीलदार शत्रूघ्न चतुर्वेदी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश बगड़ा भायाजी द्वारा दो पहिया वाहन सवार हेलमेट धारको को गुलाब का फूल देकर एवम् माला पहनाकर सम्मानित किया और संदेश दिया कि जब भी दो पहिया वाहन पर सवारी करें। (पीलियन राईडर सहित) हेलमेट धारण करें ताकि दुर्घटना की दशा में अमुल्य जीवन को बचाया जा सके वही हेलमेट धारण नही करने वाले वाहन सवारों को सख्त हिदायत देते हुए धारा 128 व 129 मोटरव्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क लगाया गया । अभियान के दौरान बीट प्रभारी सउनि शिवराज सिंह व उनि एसएस चुण्डावत द्वारा पेट्रोल पम्पों पर पत्र, फ्लेक्स व बैनर के माध्यम से सभी दो पहिया वाहन सवारों (पीलियन राईडर सहीत) को हैलमेट धारण की दशा में ही पेट्रोल आपूर्ती एवं वितरण किए जाने हेतु सख्त हिदायत दी गई । साथ ही सभी कार्यालय प्रमुखों तहसीलदार, नगर पंचायत सीएमओ, कोलेज प्राचार्य, स्कूल प्राचार्य, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी, बैंक मैनेजर, एमओ सीएचसी सिंगोली, ग्राम पंचायतो, सब्जी मण्डी व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, शराब दुकान संचालकों, होटल ढाबा संचालकों को पत्र लिखकर अपने सभी अधिनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दो पहिया वाहन सवारी की दशा में हैलमेट धारण करने हेतु निर्देशित करें । आज हेलमेट जागरूकता एवं चैकिंग अभियान के अन्तर्गत सउनि रूघनाथ सिंह, प्रआर मनोज ओझा, आर सुभाष, आर चालक प्रहलाद सिंह व 100 डायल टीम के द्वारा 20 वाहन चालकों के विरूद्ध पीओएस मशीन से चालानी कार्यवाही कर 5000/- रूपये समन शुल्क लगाया ।

उक्त हेलमेट चैकिंग एवं जागरूकता अभियान आगामी दिनों में निरन्तर स्थान बदल बदल कर सिंगोली मे तिलस्वा कोटा रोड, रावतभाटा रोड, बैगु रोड़ एवं नीमच रोड़ पर जारी रहेगा ।

Related Post