Latest News

फर्जी कॉल पर स्कीमें बताकर मांगे जाते हैं ओटीपी, सावधान और थाने पर करे सूचित, आम नागरिको को बताया थाना प्रभारी चौहान ने

अभिषेक गुप्ता October 6, 2022, 8:43 pm Technology

रामपुरा। नगर में आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु एवं साइबर फर्जी कॉल के माध्यम से लोगों को ठगने से जागरूकता हेतु थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान द्वारा आम नागरिकों को स्थानीय बस स्टैंड पर समझाइश देते हुए बताया कि आजकल साइबर के माध्यम से अधिकांश लोगों को फर्जी कॉल आते हैं, जिस पर वह आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, ओटीपी नंबर पूछेंते हैं, इस हेतु चौहान ने बताया कि उस नंबर पर यह जानकारी कभी नही दे एवं ऐसा कॉल आने पर आप तत्काल पुलिस को सूचित करें! ताकि हम आप लोगों की मदद कर ऐसे फर्जी लोगों एवं ऐसे समूहो के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकें, इसके लिए आपको स्वयं को जागरूक होना पड़ेगा! यह जन जागरूकता वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी दी जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति इन फर्जी गिरोह से बच सकें।

Related Post