Latest News

विजयादशमी पर रतनगढ मे निकला संघ का विशाल पथ संचलन, नगर मे कई स्थानों पर हुआ पुष्पवर्षा से स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत

निर्मल मूंदड़ा October 6, 2022, 10:19 am Technology

रतनगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर रतनगढ़ में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संघ का विशाल पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश धारी युवा बुजुर्ग एवं बाल स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन के सामने मेला मैदान में संघ के सभी स्वयं सेवकों का एकत्रीकरण हुआ।जहां सर्वप्रथम मुख्य शिक्षक पिंकेश टेलर ने अतिथि परिचय, झुम्मकलाल सोनी ने ओजस्वी गीत, सह खंडकार्यवाह गोविंद मीणा के द्वारा अमृत वचन व नगर कार्यवाह जितेंद्र टेलर के द्वारा प्रेरक श्लोक के पश्चात जिला सहकार्यवाह मदन पाटीदार एवं खंड कार्यवाह श्रीलाल गुर्जर द्वारा भारत माता एवं हेडगेवार जी,गोवलकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शस्त्र पूजन किया गया। इसके पश्चात खंड कार्यवाह श्रीलाल गुर्जर द्वारा सभी स्वयंसेवकों को संबोधित किया इस अवसर पर जिला सहकार्यवाह मदन पाटीदार नीमच के द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है। बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं। हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा 1925 में मात्र गिनती के स्वयं सेवकों के रूप में रौपा गया यह संघ रूपी नन्हा सा पौधा आज संपूर्ण देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गहरी पहचान जमा चुका है। आज देश प्रदेश के शहरी अंचलों से लगाकर दूर सुदूर के ग्रामीण अंचलों तक देश के कोने कोने में संघ के स्वयंसेवक का संगठन विशाल वटवृक्ष के रूप में हिंदू समाज में अपनी गहरी जड़े जमा चुका है। आज हमारी एकता के कारण ही धारा 370 की समाप्ति व अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही काशी विश्वनाथ कोरिडोर का कार्य संभव हो सका है। इस अवसर पर संघ प्रार्थना के पश्चात मेला मैदान से घोष की धुन पर कदमताल करते हुए सैकडो स्वयं सेवको का शुरू हुआ पथ संचलन नगर के सभी प्रमुख मार्गो से कतार बद्ध, पूर्ण गणवेश एवं अनुशासन के साथ निकाला गया।प्रातः10:00 बजे पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन डाक बंगले के सामने मेला मैदान से पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो डाक बंगला चोराहा, नीमच- सिंगोली रोड, नीम की सड़क, मोती बावजी, रैगर मोहल्ला, भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग, सदर बाजार, झंडा चौक, गोवर्धननाथ मंदिर मार्ग, तैली चौक, मिडिल स्कूल,जाट रोड, पीपली चौक, कोली मोहल्ला, खाति समाज के श्रीराम जानकी मंदिर, माहेश्वरी मोहल्ला,बस स्टैंड, खुर्रा घाटी, गरबा चौक, पूराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी चौराहा, श्री राधा कृष्ण मंदिर मार्ग, नीमच सिंगोली रोड से होता हुआ पुनःअपने निर्धारित समापन स्थल श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मेला मैदान पर पहुंचकर पथ संचलन का समापन हुआ। इस दौरान बोहरा गली कार्नर पर मुस्लिम समाज के युवा समाजसेवी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री डॉक्टर बिलाल मंसूरी एवं बोहरा समाज के युवा समाजसेवी अली अजगर बोहरा, बल्ली सरदार के द्वारा पुष्प वर्षा से सभी स्वयं सेवकों का स्वागत कर कोमी एकता की मिसाल पेश की।पूरे नगर मे कई स्थानो पर महिला पुरुषों ने रंगोली बनाकर देशभक्ति गीतो की धुन पर पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का जोरदार स्वागत किया। पूरे संचलन के दौरान एहतियात के तौर पर नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन, पटवारी विनय तिवारी सब इंस्पेक्टर के.पी.सिंह पुलिस जवानों व प्रशासनिक अमले के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।

Related Post