Latest News

तीन मुमुक्षु बहनों की पावन दीक्षा महोत्सव 11 अक्टूबर को

विनोद पोरवाल October 5, 2022, 2:06 pm Technology

कुकडेश्वर। राम महोत्सव चातुर्मास में इस बार दीक्षांत का ठाठ लगा हैं एक और त्याग तपस्या चल रही वहीं इस भोतिक चंका चौंध को छोड़ आत्म कल्याण हेतु भाई बहन संयमी जीवन अंगीकार कर रहे हैं। भगवान महावीर की पंरपरा को बडाने के लिए हुकमेश संघ के नवम् पटधर आचार्य भगवंत श्री रामलाल जी मा. सा. की निश्रा में इस बार झीलों की नगरी उदयपुर का सेक्टर 4 हिरण मगरी भगवान के समोक्षरण जैसा प्रतिक हो रहा है।आप की वाणी और क्रीया और आचार विचार के धनी व चारित्र आत्माओं से प्रभावित होकर केश लोच मास खमण व 88,96उपवास के साथ आगे भी तपस्या गतिमान है। इसी क्रम में तीन मुमुक्षु बहनों की दीक्षा 11अक्टुम्बर को होगी अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ महिला संघ,समता युवा संघ के साथ उदयपुर श्री संघ चातुर्मास समिति बड़े ही पुर्णोदय का लाभ लेकर सेवा में लगी है। मुमुक्षु बहन सुश्री प्रियंका जी भटेवरा, मुमुक्षु बहन सुश्री दिशा जी पगारिया व मुमुक्षु बहन सुश्री मुस्कान जी बरड़िया की सम्भावित दीक्षा महोत्सव के निम्न कार्यक्रम इस प्रकार है। 09-10-2022, रविवार हल्दी व मेहंदी दोपहर के भोजन के बाद महिला चौबीसी रात्रि 7:00 बजे सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 4 पर रक्षाबंधन - रात्रि 8:30 बजे से 10-10-2022, सोमवार वरघोड़ा प्रातः 7:00 बजे से लक्ष्मी निवास से नेशनल मिष्ठान, मधुरम होटल होते हुए प्रवचन स्थल ओगाबंधाई एवं केसर छंटाई प्रवचन पश्चात प्रवचन स्थल पर अभिनंदन समारोह दोपहर 1:30 बजे से सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 4 पर11-10-2022, मंगलवार मुंडन प्रातः 11:00 बजे से नागेन्द्र भवन, सेक्टर 4 पर महानिष्क्रमण यात्रा दोपहर 1:00 बजे से नागेन्द्र भवन से प्रवचन स्थल तक दीक्षा विधि दोपहर 2:40 से प्रवचन स्थल, जैन स्थानक, सेक्टर 4 पर उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी साधर्मी श्रावक श्राविकाएं सविनय सादर आमंत्रित हैं कृपया सभी क्रायक्रमों में उपस्थिति अवश्य दर्ज करावें उक्त जानकारी व अनुरोध चातुर्मास व्यवस्था समिति उदयपुर ने किया इसी कड़ी में मालवांचल मध्यप्रदेश के संघ द्वारा भी दीक्षा महोत्सव में शामिल होकर अनुमोदना कर चारित्र आत्माओं के दर्शनों का लाभ लेकर धर्म आराधना करें।

Related Post