Latest News

अष्टमी को माता मंदिरों पर हुआ हवन नवमी को किया कन्या पूजन व भण्डारा

विनोद पोरवाल October 4, 2022, 5:48 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर एवं आसपास के गांवों में 26 नवंबर आश्विन सुदी एकम से नवरात्रि की घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय धर्म आराधना एवं गरबों की धुम नगर एवं आसपास के गांव में माता मंदिर, देवरो, आण आश्रम अखाड़ें,भैरुजी के यहां धर्म आराधना व गरबे हुए एवं 3 अक्टूबर आश्विन सुदी अष्टमी को माता मंदिरों,भैरव मंदिर, आण आश्रम आदि जगहों पर हवन एवं महाआरती के साथ समापन हुए। इसी क्रम में 4 अक्टूबर को प्रातः से कन्या पूजन वह भंडारों का आयोजन किया गया। नगर की खेड़ा देवी आदि शक्ति भवानी माता मंदिर नवरात्रि कर्म के साथ ही माता परिसर में गरबो की धूम रही इसी क्रम में श्री भैसा सुरी माताजी मंदिर मालवीय मोहल्ला स्थित पर भी हवन कन्या पूजन हुआ क्षेत्र की मिनी वैष्णो देवी खो वाली नारसिंह माता मंदिर…

Related Post