नीमच। मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड, भोपाल द्वारा स्कूली विद्यार्थियों में जैवविविधता के महत्व के प्रचार प्रसार हेतु सोमवार 3 अक्टूबर को संपूर्ण प्रदेश में जैव विविधता क्विज कार्यक्रम -2022 का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम के तहत नीमच जिला स्तर पर भी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई,
जिसमें जिले के 30 विद्यालयों से कुल 87 छात्र –छात्राओं की टीमों ने भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भरभडिया की टीम जिसमें छात्रा सरस्वती बागरी, पूर्वा पाटीदार व हर्षिता शामिल थी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोरदिया कलां की टीम ने द्वितीय तथा आदित्य बिडला हाई स्कूल, खोर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
उक्त जिला स्तरीय जैवविविधता क्विज, 2022 जिला कलेक्टर नीमच मयंक अग्रवाल तथा वनमण्डलाधिकारी नीमच विजय सिंह के निर्देशन में शिक्षा विभाग नीमच तथा वन विभाग नीमच के समन्वय से सम्पन्न हुआ, जिसमें उप वनमण्डलाधिकारी नीमच राजाराम परमार नोडल अधिकारी के रूप तथा पुष्पलता सक्सेना व तन्मय शर्मा क्विज मास्टर के रूप में शामिल रहें ।