Latest News

झातला में मंत्री सखलेचा के हाथो होगा 51 फ़ीट रावण का दहन

एम डी मंसूरी October 3, 2022, 5:17 pm Technology

झातला। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरे के अवसर पर ग्राम झांतला में विशाल रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। उक्त आयोजन समस्त ग्राम वासियों व दशहरा उत्सव समिति एव ग्राम पंचायत झांतला के तत्वधान में किया जाएगा।

जिसकी तैयारी पूर्णता की ओर जारी है।भव्य रावण के पुतले का निर्माण इस बार स्थानीय कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। पूरे दशहरा मैदान को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा जा रहा है। उक्त रावण दहन 5अक्टूबर को रात्रि 10:00 बजे स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल के मेदान पर बूंदी की रंगारंग आतिशबाजी के साथ किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम मे स्थित हनुमानजी के मंदिर से भगवान राम जानकी व हनुमान जी की झांकी ढोल धमाके के साथ चल समारोह के रूप में दशहरा मैदान पर पहुंचेगी। रावण दहन का कार्यक्रम सुक्ष्म लघु उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा व अन्य जनप्रतिनिधियों वो गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया जाएगा। ज्ञात रहे विगत 2 वर्षों से कोराना काल की वजह से रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होने से इस बार रावण दहन किया जायेगा जिसके कारण ग्राम व आस-पास के गांव के लोगों में अति उत्साह देखा जा रहा है।

Related Post