Latest News

मेहंदी एवं पीठी लगाकर अनोखे अंदाज में दी श्रीमती गीता क्षत्रिय की सेवानिवृत्ति पर स्कूल मे विदाई

निर्मल मूंदड़ा October 2, 2022, 8:40 pm Technology

रतनगढ़। 34 वर्ष 10 माह की शिक्षा विभाग मे निष्कलंक सेवा पूर्णता के पश्चात संकुल केंद्र शासकीय क.उ.मा. वि.रतनगढ़ के एकीकृत मा.वि.कस्मारिया में प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुई श्रीमती गीता ओमप्रकाश क्षत्रिय का विदाई समारोह स्कूल परिसर में अनोखे अंदाज मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती गीता क्षत्रिय का छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा मेहंदी एवं पीठी लगाकर दुल्हन की तरह श्रृंगार किया।एवं नाचते गाते सजल नैत्रो से विदाई दी।इस अवसर पर शा.बा.उ. मा.वि.एवं शा.क.उ.मा. वि.रतनगढ़ दोनो संकुल केंद्रो की सभी संस्थाओं के संस्था प्रधान एवं शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित हुए।संकुल प्राचार्य नटवरलाल छिपा, संकुल प्राचार्य रविंद्रसिंह राय,जन शिक्षक धीरज पाटीदार, बीआरसी एवं बीएससी के वरिष्ठ अधिकारी सत्यनारायण बैरागी, कमलेश बाड़ीका, अशोक सकवाडिया, घनश्याम मेघवाल, ओम प्रकाश भट्ट, सरपंच बालमुकुंद मेघवाल के आतिथ्य मे आयोजित समारोह के दौरान सभी शिक्षकों व श्रीमती अनिता शर्मा,मुकेश शर्मा, पत्रकार निर्मल मूंदड़ा व ईश्वर व्यास, समाजसेवी छोटूलाल माली आदी के द्वारा श्रीमति गीता क्षत्रिय को शाल,श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत किया एवं बेहतर कार्यकाल की सराहना की। अपने उद्बोधन के दौरान श्रीमति गीता क्षत्रिय ने भावुक होते हुए नम आंखों से बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार का स्नेह एवं सहयोग मुझे सभी शिक्षकों, ग्रामवासियों एवं छात्र/छात्राओं का मिला है मे उसे कभी भुला नहीं पाऊंगी। मे आज अपनी नौकरी से जरूर सेवा निवृत्त हो रही हूं लेकिन शिक्षा संबंधित कोई भी कार्य होने पर सेवा के लिए मे सदैव तत्पर रहूंगी। कार्यक्रम के अंत में सभी का स्नेहभोज भी आयोजित किया गया। विदाई समारोह के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक लक्ष्मीचंद सैनी व घीसालाल सोलंकी एवं आभार संस्था के शिक्षक सुभाष सुथार ने किया।

Related Post