Latest News

महात्मा गांधी छात्र सहायता समिति का 38 वा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 38 विद्यार्थियों को 251000 की छात्रवृत्ति सहायता राशि वितरित

अभिषेक गुप्ता October 2, 2022, 8:11 pm Technology

रामपुरा। महात्मा गांधी से सहायता समिति रामपुरा का 38 वा छात्रों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज गांधी जयंती के अवसर पर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के सभागृह में आयोजित किया गया, जहां 38 छात्रों को 2,51000/-रू.की सहायता राशि छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई!

इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे अतिथि चंद्रशिला गुप्ता, प्राध्यापक राजीव गांधी महाविद्यालय मंदसौर एवं मुख्य अतिथि डॉ श्री जे.सी. गुप्ता, सेवानिवृत्त चिकित्सक जिला चिकित्सालय मंदसौर के विशेष अतिथि में आयोजित किया गया!

इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष दीवान राव महेंद्र सिंह चंद्रावत एवं समिति सदस्याे द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया! ज्ञात हो कि डॉक्टर चंद्रशिला गुप्ता एवं डॉक्टर जेसी गुप्ता प्रसिद्ध अर्थशास्त्री समिति के संस्थापक सदस्य डॉक्टर आरपी गुप्ता साहब की पुत्री एवं दामाद हैं!

इस अवसर पर स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष दीवान राव महेंद्र सिंह चंद्रावत द्वारा दिया गया, साथ ही समिति के काईद जोहर, राधेश्याम सारु, सदाशिव उछाना, बीके श्रीवास्तव सहित समिति के सदस्याे द्वारा भी सभी को आशीर्वचन स्वरूप उद्बोधन उपस्थित बच्चों को प्राप्त हुआ! इस अवसर पर समिति अनिल डबकरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया!जिसमें बताया कि महात्मा गांधी छात्र सहायता समिति की स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी। समिति का उद्देश्य है कि ऐसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना जिनसे वे अपनी पढ़ाई जारी रख सके, समिति द्वारा 10वीं 12वीं स्नातक परीक्षाओं में ऐसे 7प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में ₹1000 की राशि एवं रजत पदक से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन अमिताभ उचाना द्वारा किया गया।

Related Post