Latest News

गांधी-शास्त्री जयंती पर शहर कांग्रेस द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन।

Neemuch Headlines October 2, 2022, 5:37 pm Technology

नीमच। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी भवन पर कांग्रेसजनों ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये । शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने “करो या मरो”का नारा देकर देश की आजादी के लिये ऊर्जा का संचार किया जिसका परिणाम रहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है ।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर के कार्यकाल में देश ने चहुमुखी विकास किया उन्होंने ने “जय जवान-जय किसान”का नारा दिया। इस अवसर पर सोश्ल ऐक्टिविट कृपाल सिंह मंडलोई ने गांधी जी के सकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा गांधी जी को देश से लुप्त करने का प्रयास किया जा रहा है उदाहरण देकर बताया कि गांधी जी ने कुटीर उद्योग एवं छोटे दुकानदारों को प्रोत्साहित करने का सिद्धांत अपनाया जिससे शहर का धन शहर में ही रहे ताकि नगर का समुचित विकास उसी के द्वारा किया जा सके ,इसके विपरीत वर्तमान सरकार बड़े बड़े स्टोर खोल कर कुछ पूँजीपती व्यक्तियों को लाभ पहुँचाने की नीति पर कार्य कर रही है,इसी का परिणाम है कि निम्न एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को आर्थिक रूप से काफ़ी परेशान होना पड़ रहा है ।श्री मंडलोई ने कहा कि किसानों ,मजदूरो एवं सामाजिक क्षेत्र की नीतियों में भी वर्तमान सरकार द्वारा गांधी जी के सिद्धांतों को अलग-अलग करने का षडयंत्र किया जा रहा है हम सभी को समाज के उत्थान के लिये विरोध करना होगा। कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़, वरिष्ठ प्रभु चंदेल, अनिल चौरसिया, देवेन्द्र परिहार, ज़िला महामंत्री ओम शर्मा, प्रवक्ता बृजेश मित्तल, पार्षद योगेश प्रजापति, हरगोविंद दीवान, रानी-साबिर मसूदी, राकेश सोनकर, मनोहर अम्ब, रमेश कदम, धर्मेंद्र परिहार सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। आभार रणजीत सिंह तंवर ने किया, कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान गायन के साथ हुईं।

Related Post