Latest News

विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम पंचायत बनी के लगभग 25 से 30 वृद्ध नागरिकों ने भाग लिया

मंगल गोस्वामी October 1, 2022, 9:36 pm Technology

मनासा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच सुशांत हुददार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बनी में वृद्ध नागरिक विधिक सहायता सप्ताह के अंतर्गत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम पंचायत बनी के लगभग 25 से 30 वृद्ध नागरिकों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित वृद्ध नागरिकों का तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मालवीय- प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा सम्मान कर वृद्ध नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों, भरण पोषण, निवास, शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विधिक जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति मनासा के अध्यक्ष सतीश चन्द्र मालवीय प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनासा एवं न्यायाधीश विशाल जेठवा एवं ग्राम पंचायत के सचिव सहित सदस्यगण एवं पैरालिगल वालियंटर्स दिनेश राठौड, दिलखुश बारूपाल, हरिसिंह सोनगरा, जगदीश वर्मा उपस्थित रहे।

Related Post