Latest News

इंडियन ओलिंपिक कहे जाने वाला 36 वाँ नेशनल गेम्स गुजरात मे, नीमच के तैराक सिद्धांत जादोन पहुचे गुजरात, नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कही ये बात

Neemuch Headlines October 1, 2022, 6:29 pm Technology

नीमच। 36 वा नेशनल गेम्स खेलो का मेला जो हर चार साल मे होता है करोना की वजह से 2015 के बाद हो रहे जहाँ नीमच के स्टार खिलाड़ी सिद्धांत सिंह माता संगीता पिता गोपाल सिंह जादोंन का चयन शहर को गौरान्वित करता है। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि 36 th नेशनल गेम्स गुजरात ( इंडियन ओलम्पिक ) जहाँ 36 गेम्स कि प्रतियोगिता होनी है ओर उन 36 खेलो मे तैराकी मे नीमच से किसी खिलाड़ी का चयन निश्चित ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। नीमच नपा अध्यक्ष स्वाती चौपड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल गेम्स के रंगारंग शुभारंभ मे कहा -दुनिया ओलंपिक के जिन खेलों की दीवानी है, वे खेल हमारे यहां पहले सामान्य ज्ञान तक सिमट कर रह गए थे। अब माहौल नया है, श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि आज् नीमच के लिए गौरव कि बात है नेशनल गेम्स मे नीमच का तैराक सिद्धांत सिंह नीमच का प्रतिनिधित्व कर रहा है। आज नीमच मे 3 अंतराष्ट्रीय तैराक ओर 30 से अधिक नेशनल तैराक खिलाड़ी मौजूद है जिनके लिए हमेशा नीमच नपा का पूल उपलब्ध रहता है। जहाँ नपा खिलाड़ियों को कोच से लेकर केमिकल तक की सारी सुविधाए उपलब्ध करता है जिसका नतीजा आज हमारे सामने है। आज नीमच अंतराष्ट्रीय पदक विजेता नानक मूलचंदनी और देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता मे सिद्धांत का चयन। नीमच तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी उपाध्यक्ष प्रकाश मंडोवरा ने सिद्धांत को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 2023 मे नीमच को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने का सुनहरा मौका मिल रहा है जिसे शहर के सभी संघठनों , संस्थाओ से अपेक्षाए रहेगी कि 2023 के राज्यस्तरीय तैराकी मेले उनका सहयोग मिलेगा ।

Related Post