Latest News

पर्यावरण के प्रति जाग्रति समाज का आंदोलन बने श्री प्रजापति

Neemuch Headlines October 1, 2022, 6:24 pm Technology

नीमच। माँ अम्बिका गरबा समिति मांगलिक भवन इंदरा नगरपर गरबा पांडव मैं श्रीमती कम्लेश मांदलिया अध्यक्ष , श्रीमती ममता गुर्जर सचिव, श्रीमती ममता कोहली कोशाध्यक्ष, श्रीमती श्यामा नागदा उपाध्यक्ष , प्रोफेसर जगदीश मांदलिया , मधु सेंगर, अवधेश प्रताप सेंगर, बालकिशन दीवान पर्यावरण नगर सह संयोजक, पंडित दशरथ नागदा तथा समाज के लोगो के साथ सामुहिक रुप से पुजा अर्चना करने के पश्चात देवेन्द्र प्रजापति नीमच जिला पर्यावरण संयोजक ने उद्बोधन मैं कहा कि हमारा धर्म प्रकृति पर आधारित हैं। भगवान ने हमारे धर्म और अपने जीवन को प्रकृति से जोड़ा हैं। ताकि हम उसके महत्व को समझे, उसका संरक्षण करे। भगवान ने 84 लाख योनी मैं यह जुम्मेदारी सिर्फ मनुष्यों को दि हैं। पूजा मैं सर्वप्रथम हम प्रथवी पूजन करते हैं। इस का मतलब यह हैं कि , हम घर - आंगन , गली - मोहल्ले , गांव - घाट, खेल परीसर , मल्लशाला , बाग- बगीचे और मंदिर परीसर को स्वच्छ रखना और लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करना प्रथवी माँ कि पुजा हैं। पूजा मैं फिर हम कलश पूजन करते हैं। इसका मतलब है कि जीतने भी जल श्रौत हैं, ताल- तलैया , कुण्ड -सरोवर, नदी, तालाब, बावड़ी और जल कुप जिससे हमें वर्ष भर जल मिलता हैं। ऐप जल श्रौतो को स्वच्छ साफ सुथरा रखना जल देव वरुण कि पुजा हैं। भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं अपने अवतार काल मैं अपने आचरण मैं लाकर जमना नदी को स्वच्छ किया। जो कालीया नाग नदी के जल को दूशित करता था । जिस कारण यमुना नदी का जल बहुत ही दूषित था । वह किसी के उपयोग का नहीं था। भगवान श्रीकृष्ण ने उस कालीया नाग को परास्त कर अन्यत्र पहुंचाया और नदी के जल को स्वच्छ किया। यह दुनिया का प्रथम जल स्वच्छ अभियान था । जिसके माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि " जल हि जीवन हैं। " जल हैं तो कल हैं। जल कि रक्षा , सुरक्षा , और संरक्षण करना ही धर्म का अभीन्न अंग हैं। श्री प्रजापति ने कहा कि अपने घर को हरा भरा बनाऐ, पक्षी को दाना पानी रखे, अपने जन्मदिन या शुभ अवसर पर पौधा रोपण करें व उसकी रक्षा सुरक्षा कर बड़ा करें। पर्यावरण जाग्रति समाज के आचरण का हिस्सा बने , इस प्रकार समाज मैं पर्यावरण के प्रति सहकारात्मक परीवर्तन आऐगा। इस प्रकार हम इस विश्व व्यापी समस्या को अधिक पैमाने पर कन्ट्रोल कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मानावत नीमच नगर पर्यावरण संयोजक ने किया ।आभार समिति अध्यक्ष श्रीमती कमलेश मांदलिया ने व्यक्त किया।

Related Post