Latest News

रामपुरा में नो दिवसीय नवरात्री और गरबे के कार्यक्रमो में रामलीला मंचन, कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ

अभिषेक गुप्ता October 1, 2022, 6:02 pm Technology

रामपुरा। नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां गरबे के आयोजन होते हैं, वही नो दिनों तक भगवान राम की रामलीला भी कई क्षेत्रों में आयोजित होती है। जहां बाहर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है। क्षेत्र के रामपुरा नगर के कलाकारों द्वारा कई वर्षों से स्थानीय मंच पर रामलीला का नौ दिवसीय आयोजन किया जाता है। जो आज भी जारी है, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन भगवान राम की लीला का वर्णन मौखिक रूप से मंच के माध्यम से किया जाता है। साथ ही हजारों की संख्या में भक्त लोग इस आकर्षक रामलीला का आनंद लेते हे। आयोजन समिति के वरिष्ठ एवं भगवान राम जी का रूप धारण करने वाले प्रसिद्ध कलाकार कैलाश सोनी ने बताया कि हमारे कलाकारों द्वारा लगभग 40 वर्षों से इस रामलीला का आयोजन नगर में किया जा रहा है जिसमें सभी स्थानीय कलाकार अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं! अब शासन को भी चाहिए कि ऐसे कलाकारों एवं आयोजन समिति को सांस्कृतिक विभाग द्वारा पुरस्कृत कर और ऊंचाइयों पर बढ़ावा दे, ताकि क्षेत्र का नाम यह कलाकार ओर रोशन कर सके!

Related Post