Latest News

रामपुरा नगर के शासकीय चिकित्साल्य में नि शुल्क उपचार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर हुआ सम्पन्न

अभिषेक गुप्ता October 1, 2022, 5:59 pm Technology

रामपुरा। नगर के शासकीय चिकित्साल्य में सभी नगरी ग्रामीण वृद्धजन नागरिकों की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए। आज प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ वृद्धजन को होने वाली उम्र दराज बीमारियों की जांच की गई। जिसमें 103 मरीजों की ब्लड प्रेशर शुगर हाइपरटेंशन संबंधी कई प्रकार की जांचें निशुल्क कि जाकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई । इस संबंध में रामपुरा शासकीय चिकित्साल्य के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमोद पाटीदार ने बताया की उम्र के साथ लोगों में कहीं बीमारियां शरीर में घर कर लेती है ऐसी बीमारियों के निदान हेतू रामपुरा नगर के शासकीय चिकित्साल्य परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धजनों की निशुल्क उपचार जांच एवं परामर्श संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों आयुष्मान कार्ड भी शासकीय चिकित्साल्य रामपुरा परिसर में बनाए गए।

Related Post