Latest News

किसान के खेत में निकला विशालकाय अजगर मोके पर पर पहुँची वन विभाग की टीम पढ़े पूरी खबर

विनोद पोरवाल September 30, 2022, 10:36 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर से एक किलोमीटर की दूरी पर नए माताजी मंदिर के समीप अर्जुन भानपिया के कुएं पर कर सांय काल एक विशालकाय अजगर को देखा देखा गया जिसको देखकर आस पास के किसानों व खेत मालिक ने कुकडेश्वर सब रेंज वन विभाग को सूचना दी सूचना पर वन विभाग की टीम किसान अर्जुन के खेत पर करीबन आज करीबन 12.30 बजे पहुंची इससे पूर्व ही नगर वासियों एवं आसपास के खेती किसानों की अत्यधिक भीड़ एकत्रित हो गयी भीड़ को हटाकर वन विभाग की टीम ने पानी के नाले के पास झाड़ियों में बेठे अजगर जिसने कोई बड़े जानवर को निगल रखा था जिसे बड़ी मशक्कत कर फंदी में लेकर उसे पकड़ने का प्रयास किया जो एक बार तो पकड़ से निकल गया एवं पानी में चला गया लेकिन वन विभाग से वन कर्मियों में वन पाल हाला एवं आशीष शर्मा प्रेम सिंह ने बड़ी मेहनत की लेकिन आखिर कार कुकडेश्वर के निडर कैलाश रोदवाल, पप्पू निम्बोदीया व युवाओं के सहयोग से दस फीट करीब विशालकाय अजगर को पकड़ कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गयी इस सफलता में खेत कुएं वाले किसानों व युवाओं की मेहनत रहीं अजगर नगर से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर था जंगली जानवर के नगर के पास देखने से दहशत का माहौल बना रहा।

Related Post