आज ही के दिन पाकिस्तान पर्यटकों को भारत के 3 बड़े शहरों में घूमने की स्वीकृति मिली थी जाने देश और दुनिया का आज का इतिहास

Neemuch Headlines September 29, 2022, 6:31 am Technology

मुग़ल शासक बाबर का बेटा “1530” में हुमायूं उसका उत्तराधिकारी बना.

ब्रिटेन की सेना ने “1778” में अमेरिकी राज्य जॉर्जिया पर कब्जा किया.

टेक्सास “1845” में अमेरिका का 28वां राज्य बना.

सुन यात सेन को “1911” में नए चीन गणतंत्र का राष्ट्रपति घोषित किया गया.

मंगोलिया “1911” में किंग वंश के शासन से आजाद हुआ.

नीदरलैंड ने “1922” में संविधान अंगीकार किया.

यूरोपीय देश हंगरी में “1949” में उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया.

कलकत्ता मे “1972” में मेट्रो रेल का काम शुरू हुआ.

ब्रिटेन में “1975” में महिलाओं और पुरुषों के समान अधिकारों से जुड़ा क़ानून लागू हुआ.

विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ बंबई (अब मुम्बई) में “1977” में खुला.

श्रीलंका ने “1985” में 43,000 भारतीयों को नागरिकता प्रदान की.

ऑस्ट्रेलिया में “1988” में विक्टोरियाई पोस्ट ऑफिस संग्रहालय बंद हुआ.

पाकिस्तान पर्यटकों को “2002” में भारत के तीन शहरों में घूमने की अनुमति मिली.

चीन ने वर्ष 2006 में राष्ट्रीय रक्षा पर श्वेत पत्र जारी किया।

29 सितम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति :-

प्रसिद्ध साहित्यकार गिरिधर शर्मा चतुर्वेदी का जन्म “1881” में हुआ.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष का कलकत्ता(अब कोलकाता) के किदरपोर डब्ल्यू सी बनर्जी का जन्म “1884” में हुआ.

कन्नड़ भाषा के कवि व लेखक कुप्पाली वेंकटप्पा पुटप्पा का जन्म “1904” में हुआ.

प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा ख्यातिप्राप्त धारावाहिक ‘रामायण’ के निर्माता रामानन्द सागर का जन्म “1917” में हुआ.

प्रसिद्ध आलोचक, प्रमुख मीडिया विश्लेषक, साहित्यकार, स्तंभकार और वरिष्ठ मीडिया समीक्षक सुधीश पचौरी का जन्म “1948” में हुआ.

हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश खन्ना का जन्म “1942” में हुआ

29 सितम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन :-

राष्ट्रीय विचारधारा के समर्थक और यूनानी पद्धति के प्रसिद्ध चिकित्सक हकीम अजमल ख़ाँ का निधन “1927” में हुआ.

प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक ओंकारनाथ ठाकुर का निधन “1967” में हुआ.

विश्व के पहले परमाणु बम बनाने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक रेगर सक्रेबर का निधन “1998” में हुआ.

प्रसिद्ध चित्रकार मंजीत बावा का जन्म “2008” में हुआ.

Related Post