Latest News

ग्राम लसूडीतवर और ढाबा के नागरिकों से जनपद अध्यक्ष शारदा बाई हुई रूबरू, भेदभाव रहित कार्यो का दिया आश्वाशन

दीपक पाटीदार September 16, 2022, 10:46 am Technology

नीमच। शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाएंगे। क्षेत्र के सभी गांवों में भेदभाव रहित काम होगा। यह बात जनपद पंचायत नीमच की अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर ने कहीं। उन्होंने कहा कि गांव का विकास प्राथमिकता के आधार पर होगा और समाज के वंचित एवं गरीब वर्ग का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। जनपद पंचायत नीमच की अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई मदन लाल धनगर ग्राम लसूडी तवर एवं ढाबा की जनता से रूबरू हुई। उन्होंने ग्रामीणों से समस्याएं पूछी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा भादवा माता मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, भाजपा नेता महेश गुर्जर, जिला पंचायत मंदसौर के सदस्य जगदीश चंद्र फौजी मैं भी कार्यक्रम में संबोधित किया और ग्रामीणों से चर्चा की। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती चौसर बाई गरासिया, नवल कृष्ण सुरावत, राजीव गरासिया, भाजपा नेता लाल सिंह रावत का भी ग्रामीणों ने स्वागत किया। समारोह में पूर्व सरपंच रमेश चंद धनगर, समाजसेवी बंसीलाल धनगर, मदन लाल खारोल, विक्रम नायक,गोपाल ठेकेदार, राजेश धनगर, चतुर्भुज धनगर, मंगल धनगर सहित अनेक लोग मौजूद थे। अंत में बबलू धनगर ने आभार व्यक्त किया।

Related Post