Latest News

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत नीमच जिले से इस बार वाराणसी एवं अयोध्या के लिए यात्रा इस तारीख तक करे आवेदन

Neemuch Headlines September 12, 2022, 10:50 am Technology

नीमच। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत इच्छुक पात्र नागरिक 16 सितंबर 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। नीमच जिले से कुल 350 यात्री वाराणसी एवं अयोध्या की यात्रा पर जा सकेंगे। वाराणसी एवं अयोध्या की यात्रा 25 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की जा रही है । प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग ने जिले के पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वे उक्त यात्राओं के लिए नागरिक 16 सितंबर 2022 तक संबंधित तहसील कार्यालय में अपने आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकाधिक पात्र नागरिकों से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Related Post