जावरा। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ व जावरा श्री संघ अध्यक्ष अभय भण्डारी ने देते हुए बताया कि जावरा में वर्षावास हेतु विराजित आगम ज्ञाता, उत्क्रांति प्रणेता, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक, नानेश पट्टधर, परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा.की आज्ञानुवर्तिनी महासती श्री सुअर्चा श्री जी म.सा. का दिनांक 25 जुलाई 22 को प्रातः 08 बज कर 20 मीनीट पर जावरा में देवलोक गमन हो गया। आपकी डोल यात्रा सायं 4:00 बजे, समता भवन, जवाहर पथ, जावरा से निकाली गई सकल समाज व कई श्री संघो की उपस्थिति में आनंदी हनुमान शान्ति वन में पंहुची आप श्री को प्रभु शरण व मोक्षगामी प्रार्थना हेतु लोगस्य का ध्यान किया सभी संघो ने स्थानीय स्थर व घरों पर आपकी आत्मशान्ति हेतु लोगस्य ध्यान कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।