प्रायेवट क्षेत्र में संचालित प्‍ले स्‍कूलों (शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों) के पंजीयन संबंधी निर्देश

Neemuch Headlines July 5, 2022, 10:07 pm Technology

नीमच। महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा प्रायवेट क्षेत्र में संचालित एंव नवीन संचालित होने वाले शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों के नियमन एंव निगरानी के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग के पोर्टल

(mpwcdmis.gov.in)

पर शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों के पंजीकरण 4 अगस्‍त-2020 से सुविधा प्रारम्‍भ की गई है।

जिसका यूआरएल

https://mpwdmis.gov.in/PreSchool/PSE.aspx

है। ऑनलाईन पंजीयन सुविधा प्रारम्‍भ होने के पश्‍चात जिले में वर्तमान में संचालित हो रहे, निजी शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों से बहुत कम है। पंजीकृत शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों की जिलेवार जानकारी एमआईएस पेार्टल पर लागिन पश्‍चात प्री स्कुल आईकॉन पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है।

पूर्व में संचालित एंव नवीन संचालित हो रहे, होने वाले निजी शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों के विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण हेतु व्‍यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए परियोजना अन्‍तर्गत सभी निजी शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों का अनिवार्यत: पंजीकरण कराना सुनिश्चित करने के लिए परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। निजी शाला संचालक, शाला पूर्व शिक्षा केन्‍द्रों के विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण के लिए अपने क्षेत्र के परियोजना अधिकारियों से सम्‍पर्क कर सकते है।

Related Post