अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ का आयोजन बड़ी संख्या में युवाओ ने लिया भाग

NEEMUCH HEADLINES June 26, 2022, 7:46 pm Technology

नीमच। 26 जून 'नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्‍यापार के विरूद् अंतर्राष्‍ट्रीय नशा निवारण दिवस'' के रूप में मनाया जाता है, इसका उदेश्‍य उन प्रभावों को सशक्‍त करना है जिसेस नशीले पदार्थो व नशीली दवाओं से मुक्‍त समाज का निर्माण किया जा सके, इसी उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग एवं जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा कलेक्टर जिला नीमच श्री मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरु प्रसाद एवं अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली एव गायत्री परिवार के नशा मुक्ति जागरूकता रथ को स्वच्छता विकास अभियान संस्था के संयोजक वयोवृद्ध चिकित्सक समाजसेवी डॉ हरनारायण गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो क्रमांक 2 स्कूल से शुरू होकर सब्जी मंडी, बस स्टैंड, कमल चोक होते हुये भारत माता चौराहा पर संपन्न हुई, बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया एवं जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर लोगो को नशा छोड़ने हेतु जागरूक किया, विभिन्न स्थानों पर पम्पलेट, पोस्टर लगाकर लोगो को जागरूक किया। साथ ही नशे से रहे दूर, मतदान करे जरूर, मतदाता जागरूकता गतिविधि भी आयोजित की एवं नगरीय निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदानक करने की शपथ दिलाई। आयोजन में सामाजिक न्याय विभाग,जन अभियान परिषद, गायत्री परिवार, समर्पण फाउंडेशन, रोटरी क्लब नीमच केंट, भारत विकास परिषद, उत्साह फाउंडेशन, आकांक्षा फाउंडेशन, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन, जन विकास सोशल वर्क सोसाइटी, चाइल्ड लाइन, रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र नीमच, नीमच सहज समाज उत्थान समिति, योगा क्लब, गर्ल्स कॉलेज के एन एस एस स्टूडेंट्स, स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच, मालव पर्यावरण मित्र संस्था नीमच एवम सभी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post