नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अन्तर्गत जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार जनपद पंचायत जावद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धार्वे के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखण्ड जावद के ग्राम सुवाखेड़ा में स्व-सहायता समूहों ग्राम संगठन एवं सीएलएफ की महिला दीदियों द्वारा रंगोली मेहंदी एवं नारे लेखन कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया और एवं शतप्रतिशत मतदान करने रैली एवं संघोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा में किया गया।
इस रैली में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं एवं विकासखण्ड प्रबंधक प्रतापसिंह डावर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता ,शिक्षक, बीएलओ आदि के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
ग्राम पंचायत बावल नई में भी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत आर्कषक रंगोली बनाकर मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।