Latest News

पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के लिए आदर्श मतदान केन्‍द्रों की स्‍थापना की जावेगी

NEEMUCH HEADLINES June 8, 2022, 5:17 pm Technology

नीमच। त्रि-स्‍तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के मतदान केन्‍द्रों को चिन्हित कर, मतदान दिवस के लिए आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। राज्‍य निर्वाचन आयोग की मंशा है, कि सभी जिलों के कम से कम पॉच मतदान केन्‍द्रों को आदर्श मतदान केन्‍द्रों के रूप में तैयार किया जाए।

इन मतदान केन्‍द्रों में मतदान दिवस पर विभिन्‍न व्‍यवस्‍था कर, आदर्श मतदान केन्‍द्र बनाए जा सकेगें। आदर्श मतदान केन्‍द्र के लिए भवन के भू-तल पर मतदान केन्‍द्र की स्‍थापना, प्रवेश द्वार को सु-सज्जित करना, जैसे तोरण द्वार, रंगोली, गुब्‍बारों एवं फूलों आदि से सजाना, मतदाताओं के लिए छायादार प्रतीक्षा कक्ष, बैठने के ‍लिए कुर्सियों, स्‍वच्‍छ दरी आदि की व्‍यवस्‍था, पेयजल, बिजली, शौचालय की व्‍यवस्‍था, सुगम पहुंच मार्ग की व्‍यवस्‍था, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक लाईन, वरिष्‍ठ, वृद्ध, बीमार एवं दिव्‍यांग मतदाताओं को मतदान में प्राथमिकता, पृथक-पृथक प्रवेश एवं निर्गम द्वार रैम्‍प की व्‍यवस्‍था, व्‍हील चेयर की व्‍यवस्‍था, फर्स्‍ट एड बॉक्‍स की उपलब्‍धता, मतदान केन्‍द्र के पास सुविधा केन्‍द्र की स्‍थापना, आदर्श मतदान केन्‍द्र के प्रत्‍येक मतदाता को 100 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण, जैसे कार्य कर आदर्श मतदान केन्‍द स्‍थापित किए जा सकेगें।

Related Post