नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नियुक्त मतदान दलों, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी नम्बर एक को मतदान एवं मतगणना का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए टाउन हॉल नीमच में उपखण्ड नीमच के लिए 4 व 5 जून 2022 को दो पाली क्रमश: प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे प्रशिक्षण तक आयोजित किया जा रहा है।
एडीएम नीमच सुश्री नेहा मीना द्वारा जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार उपखण्ड जावद के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. जावद में 4 व 5 जून 2022 को दो पाली क्रमश: प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उपखण्ड मनासा के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनासा में 4 व 5 जून को दो पाली क्रमश: प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक को मतदान व मतगणना के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण देंगे। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने सभी संबंधितों को इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।