नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने गुरूवार को मनासा में शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर, पंचायत निर्वाचन के तहत स्थापित स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने एसडीएम पवन बारिया से मनासा में मतदान दलों के प्रशिक्षण व निर्वाचन संबंधित अन्य व्यवस्थाओं तैयारियों की जानकारी भी ली। पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता ईतंजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने जावद में भी स्ट्रांग रूम एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया और निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर एसडीएम मनासा पवन बारिया, एसडीएम जावद राजेंद्र सिह, तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।