Latest News

इन 5 फलों के छिलकों से करें चेहरे की देखभाल, बढ़ जाएगा सौंदर्य जानिए कौन कोनसे हैं वह फल

Neemuch Headlines May 22, 2022, 8:05 am Technology

 

गर्मी का ताप लगातार बढ़ता जा रहा है। इन दिनों में स्किन का ख्याल रखना भी जरूरी है। सही इलाज नहीं मिले पर स्किन भी जलने लगती है और काली पड़ जाती है। इसलिए स्किन से जुड़ी समस्या होने पर दरकिनार नहीं करना चाहिए। आप घर पर भी स्किन का अलग-अलग तरह से ख्याल रख सकते हैं। इसके लिए अलग से आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर में रहकर आप फलों के छिलके से अपने चेहरे को निखार सकते हो।

आइए जानते हैं कौन-से छिलकों का उपयोग किया जा सकता है:-

केले का छिलका:-

इसमें मौजूद विटामिन-6, बी-12 और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जिसके उपयोग से आपके चेहरे में चिकनाहट आ जाएगी। यह चेहरे पर से डेड स्किन को निकालने में मदद करता है।

पपीता:-

इसके छिलके में विटामिन-सी की मात्रा पाई जाती है। इससे रूखी त्वचा और चेहरे पर आ रही झुर्रिया धीरे धीरे कम पड़ने लगती है। इसलिए हमेशा छिलके को चेहरे पर लगाते रहें।

संतरे का छिलका:-

संतरे के छिलके को सूखाकर उसे पीस लें। बारीक होने के बाद दूध में मिक्स कर फेस पर लगा लें। इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा।

अनार का छिलका:-

अनार के छिलके चेहरे के लिए बहुत लाभदायक होते है ।

तरबूज का छिलका:-

 तरबूज का छिलका शरीर में हो रही जलन को मिटाने में बहुत अधिक कारगर है। वहीं चेहरे पर इसे रगड़ने से बारीक दाने खत्म हो जाएंगे।

Related Post