स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जागरूकता अभियान के तहत नीमच जिले ग्रामीण अंचल में स्वच्छता पद यात्रा का आयोजन

NEEMUCH HEADLINES May 14, 2022, 6:27 pm Technology

नीमच। नीमच जिले की 236 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 60 दिवसीय विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान - स्वच्छता की शुरूआत आपके साथ अंतर्गत कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरु प्रसाद के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

इसके तहत जिले के 236 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्व च्छ ता की शुरूआत आपके साथ के तहत स्वच्छता पद यात्राओं का आयोजन कर ग्राम में संचालित दुकानों को दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करने का आह्वान कर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए बनाए गए कानून के बारे में अवगत कराया गया एवं ग्रामीणों को रैली एवं श्रमदान के उपरांत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धीरे धीरे कम करते हुए पूर्णता बंद करने की शपथ दिलाई गई और जागरूक किया गयाा ग्राम स्ततर पर आयोजित परीचर्चाओं एवं बैठको में लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम एवं ग्रह वाटर के पुनर उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से बतलाया गया हैा

समस्तक ग्राम पंचायतों में आज लगभग 3 क्विं टल प्लासस्टिक एकत्रित हुआ हैा जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अपने प्रतिनिधियों को पहुंचा करके ग्राम में पद यात्रा में सम्मिलित होने के उपरांत ग्राम में फैले कचरे के स्थानों एवं गंदे पानी जहां पर सड़क पर आ रहा है उन स्थानों को चिन्हित कराया गया है।

आगामी माह में इन स्थानों पर कंपोस्ट पिट एवं नाली व सोक पिट का निर्माण ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जाएगा ा आज के इस विशेष कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अमले के साथ साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह के सदस्य, मध्यान भोजन में संलग्न स्व सहायता समूह एवं बाटरशेड परियोजनाओं में ग्राम स्तर पर गठित वाटरशेड समिति के सदस्यों , स्वच्छता ग्रही योग द्वारा भी इस अभियान में सक्रियता से भागीदारी की गई है।

इसमें जनप्रतिनिधियों विशेषकर ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों, ग्रामीण युवाओं की टोली और महिला समितियों को भी सम्मिलित किया गया।

Related Post