Latest News

अगर आपको सफर में आते हैं चक्कर, तो ये तरिका अपनाये आपको मिलेगी राहत

NEEMUCH HEADLINES May 1, 2022, 7:03 am Technology

सुहाना सफर और ये मौसम हसीं... ये गुनगुनाते हुए कहीं आपको चक्कर ना आ जाए! दरअसल हम बात कर रहे हैं सफर के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में सफर में कुछ बीमारियों और परेशानियों से बचा जाए तो घूमने-फिरने का मजा दुगना हो जाता है।

आइए जानते हैं यात्रा में प्र रूप से कौन सी समस्या उभर सकती है।

उल्टियां :-

कुछ लोगों को कार, हवाई जहाज, बस, बीड़ी, सिगरेट और झूले आदि में चक्कर आने तथा उल्टियां होने की शिकायत होती है। उन्हें चाहिए कि अपने निजी चिकित्सक से परामर्श कर दवाई आदि को साथ लेकर चलें। साथ में नींबू, इलायची, लौंग, पुदीना-सत तथा ऑरेंज टॉफियां रखें। पीने के पानी में कम मात्रा में ग्लूकोज, पीपरमेंट आदि मिलाएं।

सफर से पूर्व गरिष्ठ भोजन ना करें। बिलकुल भूखे रह कर सफर करना भी परेशानी भरा हो सकता है। हल्का नाश्ता करें।

Related Post