Latest News

हाईस्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍ड्री परीक्षा में मेरिट में स्‍थान प्राप्‍त विद्यार्थियों को मंत्री सखलेचा ने दी बधाई

NEEMUCH HEADLINES April 29, 2022, 6:13 pm Technology

नीमच। म.प्र.माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल द्वारा हाईस्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍ड्री परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया है।

हाईस्‍कूल परीक्षा में नीमच जिलें की जावद विधानसभा क्षेत्र की तीन छात्राओं ने नीमच जिले की मेरिट में स्‍थान प्राप्‍त किया है।

हायर सेकेण्‍ड्री परीक्षा में जिले की मेरिट में जिले के आठ विद्यार्थियों ने स्‍थान प्राप्‍त किया है। प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रदेश की हायर सेकेण्‍ड्री परीक्षा वाणिज्‍य समूह की प्रदेश की मेरिट में दसवां स्‍थान प्राप्‍त करने वाली अल्‍फा हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल की कुमारी पलक मंगल एवं जिले की हाईस्‍कूल मेरिट में प्रथम तीन स्‍थान प्राप्‍त करने वाली शासकीय उ.मा.विद्यालय कदवासा की छात्रा गरिमा-गोपाल लाल शर्मा, दूसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली समता विद्यापीठ जावद की छात्रा हीना ओमप्रकाश शर्मा एवं तीसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली समता विद्यापीठ जावद की छात्रा अंजली राकेश धाकड एवं हायर सेकेण्‍ड्री परीक्षा में जिले की मेरि‍ट में हिम्‍यूनिटीज ग्रुप में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली शा. हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल कदवासा की छात्रा कुमकुम ओझा एवं दूसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली शा. कन्‍या उ.मा.वि.जावद की छात्रा खुशी ओमप्रकाश, विज्ञान समूह में क्रमश: प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली शा.उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.नीमच केंट की छात्रा रोनक नागदा व दूसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाले उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच के विद्यार्थी शिवम रावत, तीसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली मेडम क्‍यूरी विद्यालय कुकडेश्‍वर की छात्रा अनुशा सोनी, वाणिज्‍य संकाय में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले यूनाईटेड अल्‍फा स्‍कूल नीमच के छात्र राघव सोमानी एवं दूसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली आराधना हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल नीमच की छात्रा स्‍नेहा पाटीदार व कृषि संकाय में जिले की मेरिट में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली संस्‍कार विद्या निकेतन सिंगोली की छात्रा प्रीया-कमलेश को शुभकामनाएं दी है।

Related Post