नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान आपात कालीन एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार के लिये एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस का शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड से लोकार्पण किया।
एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में संचालित एम्बुलेंस की संख्या 1445 से बढ़ाकर 2052 की गई है। नई एम्बुलेंस सेवा में मुख्यत: 3 प्रकार के वाहन सम्मिलित है।
इनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट वाहन, जिनकी संख्या वर्तमान में 75 थी, जिसे बढाकर 167 किया गया है। बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, जिनकी संख्या 531 थी, इसे बढ़ाकर 835 किया जा रहा है। जननी एक्सप्रेस वाहनों की संख्या 839 से बढाकर 1050 की गई है।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा एकीकृत रेफरल परिवहन प्रणाली के वाहनों के लोकार्पण समारोह का जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में सीधा प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर विधायक दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिह जाट, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती किरण शर्मा, एवं हेमंत हरित, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तद्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक परिहार ने कहा, कि आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के मुफ्त ईलाज की व्यवस्था सरकार ने की है। नीमच में मेडीकल कॉलेज स्वीकृत हो गया है। गोपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को प्रतिमाह 900 रूपये प्रतिमाह अनुदान प्रदान किया जावेगा। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादन योजना पुन: प्रारंभ कर दी गई है। सरकार ने सबसे स्वास्थ्य की चिंता की है। नीमच जिले को भी नये 12 एम्बुलेंस व जननी एक्सप्रेस मिलेगी। आमजनों को काफी सुविधा होगी। जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिह जाट ने कहा, कि स्वास्थ्य सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन का वास होता है। पहला सुख निरोगी काया के मूलमंत्र को ध्यान में रखकर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं का विकास व विस्तार कर रही है। इस मौके पर उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना। कार्यक्रम में मोहनसिह राणावत, दारासिह, धनसिह कैथवास, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, स्वास्थ्य अमला, नर्सिंग की छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।