नीमच। प्रदेश के माटीकला क्षेत्र की उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले माटीकला शिल्पियों को प्रोत्साहित करने तथा माटीकला की परम्परागत संस्कृति जीवित रखने के साथ ही माटीकला कलाकृतियों का उत्कृष्ट विकास निरंतर होता रहे इस हेतु म.प्र. शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के माटीकला बोर्ड द्वारा ’’राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना’’ संचालित है।
इस योजना में माटीकला में संलग्न शिल्पियों को अपनी योग्यता, कारीगरी एंव कल्पनाशीलता दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-2021 के लिये कार्यालय जिला अधिकारी माटीकला बोर्ड नीमच द्वारा शिल्पियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। जिले के ऐसे शिल्पी जिनके द्वारा माटीकला में कोई विशेष उत्कृष्ट कलाकृति बनाई गई हों, वें कार्यालय जिला अधिकारी माटीकला बोर्ड जिला पंचायत नीमच में सम्पर्क कर अपने अभिरूचि आवेदन पत्र 6 मई 2022 को शाम 5.30 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। उक्त योजना में चयनित प्रविष्ठियों में प्रथम चयनित प्रविष्ठि को एक लाख रूपये, द्वितीय चयनित प्रविष्ठि को पचास हजार एंव तृतीय चयनित प्रविष्ठि को पच्चीस हजार का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा।